रांची। न्यू ईयर में जश्न के जोश में होश मत खो देना….वरना झारखंड की पुलिस पार्टी खिदमत के लिए तैयार बैठी है। नये साल के जश्न के दौरान हुड़दंग और मटरगश्ती करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐहितियात के तौर पर झारखंड पुलिस की तैनाती टूरिस्ट प्लेस में रहेगी। वहीं पिकनिक स्पाट पर भी पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से संबंध में सभी जिलों में एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी-एसपी को निर्देश दिया है कि वे पार्क, होटलों, क्लबों, पर्यटन स्थलों, पिकनिक स्थलों के आसपास निगरानी रखें। वहीं वाहन चेकिंग में भी सख्ती के निर्देश दिये गये हैं, ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखा जा सके। पुलिस मुख्यालय ने यह भी आदेश दिया है कि पिकनिक स्थलों व उसके आसपास चौकीदारों की तैनाती करें। पिकनिक स्थलों के आसपास गश्त की व्यवस्था करें।

पिकनिक स्पाट पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती के निर्देश दिये गये हैं। वहीं पुलिस पेट्रोलिंग के साथ-साथ साथ गोताखोरों की टीमों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेस्क्यू चलाया जा सके। सभी एसपी और एसएसपी को जारी निर्देश में कहा गया है कि विवाद से बचने के लिए तुरंत एक्शन लिया जाये।

अश्लील गानों और हुड़दंग करने वालों पर भी तुरंत एक्शन लिया जाये। साथ ही पाकेटमारों और छिनतई करने वालों पर भी नजर रखा जाये। संवेदनशीलता को देखते हुए अवैध शराब के अड्डों, जुआ के अड्डों की निगरानी रखें व छापेमारी के निर्देश दिये गये हैं। दरअसल झारखंड के सभी जिलों में पड़ने वाले पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...