दुमका: 15 अगस्त को उपराजधानी दुमका में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर दुमका के डीआइजी सुदर्शन मंडल और डीसी ए डोड्डे के बीच विवाद हो गया है. इसे लेकर डीसी ए डोड्डे ने मंत्रिमंडल सचिवालय को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश मांगा है. श्री डोड्डे ने पूछा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन और परेड का निरीक्षण कौन करेगा? कार्यक्रम दुमका के डीआइजी करेंगे या डीसी।

डीसी ने सरकार को भेजे पत्र में लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन दुमका में होना है। इसमें राज्यपाल के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसकी तैयारी महीनों से चल रही है। इसी क्रम में रविवार 13 अगस्त को भी संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया, लेकिन पूर्वाभ्यास के दौरान डीआईजी दुमका ने कार्यक्रम, मंच की व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के आगमन आदि के संबंध में डीसी ए डोडे से अलग दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिए। पूर्वाभ्यास में परेड का निरीक्षण भी डीआईजी के द्वारा किया गया। अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मियों में असमंजस हो गई है। डीसी ने लिखा है कि इस तरह का असर कार्यक्रम पर पड़ सकता है।

दुमका के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि डीसी के द्वारा सरकार को पत्र लिखे जाने के मामले में मुझे कुछ नहीं कहना। यह विवाद का विषय ही नहीं है । परेड का निरीक्षण वर्दी में ही किया जाता है। बतौर डीआईजी मैंने किसी के काम में हस्तक्षेप नहीं किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...