रांची: झारखंड कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी। इस बैठक में 2 दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद हैं। आज कैबिनेट में ग्राम गाड़ी योजना पर मुहर लग सकती है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल की जा सकती है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ देने के लिए कुछ जांच और रेडियोथेरेपी को मुफ्त करने का फैसला लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होनेवाली यह बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी।

आज की बैठक में कुछ नियुक्ति को लेकर भी नियमावली में संशोधन आ सकता है। अनुबंधकर्मियों को लेकर भी कुछ फैसले आज हेमंत सरकार ले सकती है। जानकारी के मुताबिक सचिव व वरीय अधिकारियों के लिए आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव भी आज कैबिनेट में पास हो सकता है। 187 करोड़ की लागत से आवासीय बंगला निर्माण की मंजूरी सहित, सड़क, भवन की योजनाओं की भी मंजूरी आज कैबिनेट की बैठक में लग सकती है।


ग्राम गाड़ी योजना

इस योजना के तहत वाहनों की खरीदी पर छूट देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर आमलोगों को भी राहत देने के प्रस्ताव शामिल ह सकते हैं। इस योजना के तहत कोई भी लाभुक अपने सुविधा और संसाधन के मुताबिक जीप से लेकर बस तक की खरीदी कर सकेगा। इसके एवज में वाहन संचालक को ऋण का ब्याज नहीं लगेगा, वहीं रोड टैक्स व परमिट का खर्च भी नहीं लगेगा। हालांकि इसके एवज में वाहन संचालकों को स्थानीय ग्रामीण, छात्रों व बीमार लोगों को मुफ्त यात्रा करानी होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...