झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटर की तारीखें जारी, 3 फरवरी से जंग शुरू! पूरा शेड्यूल तुरंत चेक करें”
Jharkhand Board releases Matriculation and Intermediate exam dates; battle begins February 3! Check the full schedule now.

रांची: JAC Matric-Inter Exam 2026 का विस्तृत कार्यक्रम बुधवार को झारखंड अकादमिक परिषद (जैक) द्वारा जारी कर दिया गया। इस बार बोर्ड परीक्षाएं पिछले वर्ष की तुलना में आठ दिन पहले शुरू होंगी। जैक के अनुसार मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से एक साथ आरंभ होंगी, जिससे छात्रों और स्कूलों को पहले से तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
जारी शेड्यूल के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी और कुल 12 दिनों में समाप्त होगी। वहीं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान और वाणिज्य) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसकी अवधि 16 दिन तय की गई है। इस वर्ष मैट्रिक में लगभग 4.25 लाख और इंटर में करीब 3.75 लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है, जिससे परीक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पहले से तैयारी में जुटा है।
JAC Matric-Inter Exam 2026 के तहत परीक्षाएँ दो सीटिंग में ली जाएंगी। पहली सीटिंग मैट्रिक के लिए होगी, जिसमें परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इंटर परीक्षा दूसरी सीटिंग में होगी, जिसका समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, निगरानी और प्रशासनिक प्रबंधों को मजबूत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पहले दिन मैट्रिक में आईटी और वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी। वहीं इंटर के सभी तीनों स्ट्रीम—कला, विज्ञान और वाणिज्य—का पहला पेपर भी वोकेशनल रखा गया है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच आयोजित होंगी।
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तय की गई है। मैट्रिक का एडमिट कार्ड 16 जनवरी से और इंटर का एडमिट कार्ड 17 जनवरी से जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। छात्र www.jac.jharkhand.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।









