रांची। राज्य भर के संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी है।संविदा पर नियुक्त कर्मी को अब संविदा अवधि बढ़ाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मियों के लिए ये सौगात दी है.

झारखंड सरकार ने केंद्र एवं राज्य स्तर योजनाओं के लिए निकायों में कार्यरत संविदाकर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है. इस निर्णय का लाभ नगर निकायों में संविदा पर कार्यरत नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता समेत अन्य संविदा कर्मियों को मिलेगा.

राज्य कर्मियों के तर्ज पर 60 वर्ष की उम्र सीमा करने के बाद नगर यह प्रशासन विभाग के निदेशक के हस्ताक्षर से राज्य के सभी नगर निकायों नगर आयुक्त कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने कार्यालय के अधीन संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों के 60 वर्ष के उपरांत सेवा निवृत्ति करने के नियम का अनुपालन करें. वर्तमान में संविदा कर्मियों का हर साल उनके कार्य के अनुसार अवधि विस्तार दिया जाता था.

हालांकि सरकार के इस निर्णय पर अन्य विभागों मसलन ग्रामीण विकास, मनरेगा इत्यादि में कार्यरत संविदा कर्मियों का कहना है कि अभी तक उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार वेतनमान का लाभ नहीं मिला. सरकार को अविलंब उनकी मांगों को भी पूरा करना चाहिए और विभाग को निर्देश देना चाहिए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...