झारखंड : अमन साहू के एनकाउंटर की होगी जांच… CID को सौंपा जिम्मा
Jharkhand: Aman Sahu's encounter will be investigated... responsibility handed over to CID

11 मार्च को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का पुलिस ने एककाउंटर कर ढेर कर दिया.इस मामले को लेकर पलामू के चैनपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहू और उसके गिरोह के सात अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच सीआईटी करेगी.
गौरतलब है कि अमन साहू को पुलिस रायपुर से रांची ला रही थी. इस दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहु और इसके गिरोह द्वारा पुलिस पर फायरिंग, बमबारी की गई. जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान अमन साहू एनकाउंटर हो गया.
बता दें कि फायरिंग और बमबारी में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद जब फायरिंग के संबंध में रिपोर्ट ली गयी, तब पता चला कि कुल 38 राउंड फायरिंग की गयी थी. इसमें इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह ने कुल सात राउंड फायर की थी. अमन साहु और उसके गिरोह के साथ पुलिस का करीब आधे घंटे तक एनकाउंटर हुआ था.
एनकाउंटर खत्म होने के बाद देखा गया कि अमन साहु मृत अवस्था में पड़ा है. एनकाउंटर के दौरान अमन के गुर्गे भी घायल हुए थे, लेकिन वे जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. अमन साहु के शव के पास से दो बम भी बरामद किया गया था.
पुलिस पर फायरिंग करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस से अमन साहु को छुड़ाना और हथियार लूटना था, लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों की योजना को विफल कर दिया.
मुठभेड़ में 38 राउंड चली थी गोलियां
वहीं अब मारे गये अमन साहु केस की जांच अब सीआईडी करेगी. घटना को लेकर चैनपुर थाने में केस दर्ज हुआ है. वर्तमान में इस केस का अनुसंधानक इंस्पेक्टर सुरेश राम को बनाया गया है. इन्होंने दर्ज केस के आधार पर आरंभिक जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस के स्तर से घटनास्थल का विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, फिंगरप्रिंट लेने के साथ- साथ वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.
इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड से भी घटनास्थल की जांच करायी गयी है, लेकिन अब आगे इस केस का अनुसंधान सीआईडी करेगी. केस की आगे सीआईडी से निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से जांच हो सके, इसके लिए पलामू एसपी ने सीनियर अधिकारियों से बात भी की है.
मृत अमन साहू समेत सात अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर चैनपुर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस एटीएस के इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहु (अब मृत) और उसके गिरोह के छह-सात अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है.