गढ़वा (भवनाथपुर ) : भवनाथपुर टाउनशिप मार्ग में दुल्हर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर बुधवार की दोपहर में मिलावटी पेट्रोल देने का आरोप लगाते हुए उपभोक्तावो ने दो घंटा तक हंगामा किया। हंगामा के दौरान उपभोक्ताओं ने अपना गुस्सा नोजल मैन पर निकला। हंगामा को देखते हुए करीब एक दर्जन लोगों का पैसा वापस किया गया।


समाचार के अनुसार बुधवार को रेलवे साइडिंग स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे ग्राहकों को डीजल मिला हुआ पेट्रोल मिला। उक्त पेट्रोल पंप से 15 से 20 लोगों ने गाड़ी में पेट्रोल लिया। पेट्रोल लेने के बाद 100 मीटर दूर जाने पर सभी गाड़ियां बंद हो गई।तब उपभोक्ताओं को लगा कि पेट्रोल में कुछ मिलावट है।सभी लोग पेट्रोल पंप पहुंचकर हंगामा शुरू किया और पैसा वापस करने की मांग करने लगे।

चपरी निवासी सत्येंद्र राम ने बताया बुधवार को रेलवे साइडिंग स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर 210 रूपए का पेट्रोल लिए थे। पेट्रोल लेने के बाद कुछ दूर जाने पर गाड़ी बंद हो गई, तो गाड़ी की टंकी से बोतल में पेट्रोल निकला तो उसमें डीजल जैसा तरल पदार्थ दिखाई दिया। तब जाकर पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से कहा कि इसमें मिलावट है। सहयोगी शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमने भी 110 रुपए का पेट्रोल लिया था और हमारी गाड़ी भी बंद हो गई। इसी तरह 15 से 20 लोगों ने पेट्रोल लिया था सबके साथ यही हाल हुआ।दर्जनों लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा किया और पैसे की मांग की।

हालांकि कुछ लोगों का पैसा वापस भी किया गया,तब जाकर हंगामा शांत हुआ। नोजल मैन उपेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को टैंकर आया था उसी में गड़बड़ी होगा। टंकी पर मिलावट करने की बात नहीं है।
संचालक झुमरी निवासी राजू बैठा ने बताया मंगलवार को इंडिया आयल कंपनी रांची से एक टैंकर तेल आया था, जिसमें 8 हजार लीटर पेट्रोल तथा 4 हजार लीटर डीजल था।

कंपनी के लोगों को उसकी जानकारी दी तो बताया गया कि पेट्रोल में इनथांल की मात्रा अधिक होने के कारण ऐसा हुआ है, जिसे गुरुवार तक कंपनी के लोग पहुंच कर सुधार कर देंगे। हालांकि पेट्रोल पम्प पर पूर्व में भी गड़बड़ तेल मिलने की शिकायत आई है। इस घटना के बाद से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...