बोकारो : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बीते 15 दिनों से राशन कार्डों में मृतकों के नाम पर राशन उठाने का मामला चर्चा में है. इस मामले में जिला आपूर्ति विभाग ने कसमार प्रखंड में 10 डीलरों को निलंबित कर दिया है. डीलरों को निलंबन किये जाने के कारण डीलर संघ आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. विभाग की कार्रवाई से कसमार प्रखंड के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों में हड़कंप मचा हुआ है।

कसमार प्रखंड के डीलर संघ के अध्यक्ष श्यामल झा ने आरोप को नकारते हुए कहा कि मृतकों के नाम पर एक छंटाक भी राशन डीलरों ने नहीं खाया है. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कसमार प्रखंड के दस डीलरों निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि कि कोई भी लाभुक अपने घर के किसी भी जीवित या मृत सदस्य का राशन डीलर को नहीं देता है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की मंशा समझ में नहीं आ रही है. कहा कि इस मामले की गहन जांच की जानी चाहिए, तब जाकर मामला साफ होगा. उन्होंने आपूर्ति विभाग को सुझाव दिया कि विभाग को डीलरों को निलंबित न कर राशन कार्डधारियों को नोटिस देकर मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन लेने के आरोप की जांच करनी चाहिए.

डीलरों) के अनुसार, उन्होंने राशन कार्डों से मृत व्यक्तियों के नाम कटवाने के लिए एक साल पहले आपूर्ति विभाग को लिखित सूचना दी थी. विभाग ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया और अब राशन डीलरों पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है. डीलरों ने आरोप लगाया है कि वे कोई भी दस्तावेज कार्यालय में जमा करते हैं। तो उसकी रिसीविंग नहीं मिलती है. अब बेवजह डीलरों पर विभागीय गाज गिर रही है.

इनका हुआ निलंबन

जिला आपूर्ति विभाग ने कसमार के जिन डीलरों पर निलंबन की कार्रवाई की है, उनमें जामकुदर का उजाला स्वयं सहायता समूह, सुरजूडीह का शबनम महिला मंडल, सितारा महिला मंडल एवं मोचरो का रूही स्वयं सहायता समूह, बगियारी का कोशिश स्वयं सहायता समूह सहित जन वितरण प्रणाली के डीलर धधकिया के अचलेंदू मुखर्जी, बगदा के मनोज सिंह, तेलमुंगा के वसीम अहमद, मधुकरपुर के गंगाधर बैठा व पोंडा के आसीत हांसदा के नाम शामिल हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...