दुमका। इन दिनों नेता खूब चाय बना भी रहे हैं और पिला भी रहे हैं। झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से आये दिन ऐसी तस्वीरें आ रही है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी या तो कहीं चाय बनाते दिख रहे हैं और फिर चाय पिलाते। पिछले दिनों निशिकांत दुबे का चाय की एक दुकान पर चाय बनाने VIDEO सामने आया था। अपनी पत्नी के साथ मौजूद निशिकांत दुबे ने ना सिर्फ चाय बनायी, बल्कि लोगों को पिलाया भी।

अब ऐसा ही एक VIDEO दुमका से आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी चाय पिलाते दिख रही है। खुद सीता सोरेन ने चाय पिलाते फोटो सोशल मीडिया हैंडल X पर डाला है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि अपने परिवार का ध्यान रखना मेरा प्रथम कर्तव्य है… शाम की चाय जब परिवारजनों के साथ हो, तो ऐसी सुखद शाम के क्या ही कहने! आज दुमका में अपने परिवारजनों के साथ चाय पर चर्चा की गई। इस मौके पर अपने प्रियजनों को अपने हाथ से चाय वितरित करना मेरे लिए किसी मंगलकारी सौभाग्य से कम नहीं था।

सीता सोरेन को भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी
झारखंड की दुमका लोकसभा सीट पर चुनावी लड़ाई दिलचस्प है। इस सीट पर शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं, जेएमएम ने नलिन सोरेन को अपना कैंडिडेट बनाया है। पहले माना जा रहा था कि सीता सोरेन के खिलाफ हेमंत सोरेन लोकसभा का चुनाव दुमका से लड़ सकते हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक है यह महज कयासबाजी ही रही। सीता सोरेन ने जेएमएम टिकट पर ही जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव में जीत हासिल की। लेकिन पिछले दिनों जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों के साथ ही ही विधानसभा से इस्तीफा दे दी। जेएमएम से त्यागपत्र देने के बाद सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई और बीजेपी की ओर से उन्हें दुमका सीट से उम्मीदवार बनाया है। अब दुमका में सीता सोरेन के सामने जेएमएम के नलिन सोरेन होंगे। नलिन सोरेन का भी क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है और वे शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से लगातार छह बार से चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...