रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ललन सिंह के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की। मुख्यमंत्री ने लिखा कि आज आवास में जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माननीय लोकसभा सांसद आदरणीय श्री ललन सिंह जी से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की इस मुलाकात के बाद ना केवल झारखंड बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी हलचल है। इस मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के विरुद्ध विपक्षी एकजुटता की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के प्रयास पिछले कई महानों से दिख रहे हैं और अब उसमें तेजी आई है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की थी। बिहार- झारखंड में एनडीए के विरुद्ध मजबूत विपक्षी घेरेबंदी के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा-जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के प्रयास इस मुलाकात की वजह हो सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...