भोजपुर। एक भीषण सड़क हादसे में NDRF जवान की मौत हो गयी। हादसे में जवान की पत्नी और बेटे-बेटी की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी की हालत ज्यादा नाजुक है, वो कोमा में चली गयी है। घटना भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा पटना नेशनल हाईवे की है,जहां कोईलवर थाना मोड़ के पास जवान की कार और ट्रक में भिड़ंत हो गयी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के नीचे जाकर कार फंस गयी। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। NDRF जवान का नाम 38 वर्षीय नंदन सिंह के रूप में हुई है। नंदन सिंह आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव के रहने वाले थे। नंदन सिंह के पिता रिटायर्ड दारोगा शंकर सिंह हैं।

नंदन एनडीआरएफ में कॉन्टे। बल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में पटना के बिहटा में पदस्थापित थे, जिनका परिवार आरा टाउन थाना के शिवगंगा नगर, मझौवा बांध के पास रहता है। मृत जवान की 15 वर्षीय पुत्री श्रींजल सिंह ने पटना में इलाज चल रहा है, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कोमा में जा चुकी है, उसका सीटी स्कैेन कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ जवान परिवार के साथ छुट्टी लेकर पटना के दानापुर आवास से आरा अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान आरा-पटना हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के समीप कार संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई, जिसमें कार चला रहे एनडीआरएफ जवान नंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी महिमा सिंह, पुत्र नमन सिंह और पुत्री श्रींजल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायल का इलाज चल रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...