रांची: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने JNV कक्षा 6 एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। जेएनवीएसटी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट अब 08 फरवरी, 2023 हो गई है। जो उम्मीदवार नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन पाना चाहते हैं और अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे अभी अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।एप्लीकेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लाइव है।

योग्यता व उम्र सीमा

इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1-05- 2011 से 30-04-2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) के बीच का होना चाहिए। सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिस जिले के नवोदय विद्याल एडमिशन चाह रहे हैं, उसी जिले चाहिए। स्कूल में वह 5वीं कक्षा में होने चाहिए।

पेपर पैटर्न

सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे का होगा। परीक्षा 11:30am से 01:30pm तक ली जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे। मेंटल एबिलिटी टेस्ट–40 सवाल – 50 अंक — 60 मिनट अर्थमेटिक टेस्ट -20 सवाल — 25 अंक – 30 मिनट लैंग्वेज टेस्ट -20 सवाल — 25 अंक — 30 मिनट कुल —– 80 सवाल– 100 अंक— 1 घंटा

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर।

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध JNVST Class 6 Admission 2023 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

स्टेप 4: अपना आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें. स्टेप 5: सब्मिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें. स्टेप 6: भरे हुए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...