जमशेदपुर: कदमा में शनिवार रात दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। कदमा चौक में धार्मिक झंडे में मांस का टुकड़ा बांधे जाने का लेकर पूरा विवाद हुआ। झंडे को अशुद्ध करने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग और बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। लोगों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठनों ने प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ चौक पर ही धरना दिया। घंटों ये विवाद चला। इधर हंगामे की बात सुनकर दूसरे पक्ष के लोग भी चौक की तरफ बढ़ने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही डीएसपी (सीसीआर) अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।

उसके बाद वहां फिर नारे लगाए गए और कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष की तरफ रुख कर हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए। ऐसा होते ही दूसरे पक्ष से भी नारेबाजी शुरू कर दी गई। इसपर पहले पुलिस ने दोनों ही पक्षों को वहां से हटा दिया। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है। किसी को भी विरोधी पक्ष की बस्ती की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है। पीसीआर की तीन गाड़यों के अलावा क्यूआरटी की एक टुकड़ी, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...