कोलकाता । भारत ने एक बार फिर विश्व कप में 243 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की है। कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेले गये मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 326 रनों के जवाब में सिर्फ 83 रनों पर ढेर कर दिया। बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली ने शानदार शतक लगाये, तो वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जाडेजा ने 5 विकेट झटके। भारत इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है।

हालांकि साउथ अफ्रीका के मौजूदा फार्म को देखते हुए टक्कर के मैच की उम्मीद थी, लेकिन ये मैच भी एकतरफा रहा। पूरी टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गयी। भारत की ओर से जाडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिये। युवराज सिंह के बाद वो विश्व कप में दूसरे स्पिनर हैं, जिन्होंने 5 विकेट लिये हैं। जाडेजा में पांच विकेट लेने का करिश्मा दूसरी बार किया है। मोहम्मद शामी ने जहां 2 विकेट लिये, तो वहीं कुलदीप ने भी 2 विकेट अपने नाम किये, सिराज के खाते में एक विकेट आये। सिराज ने 4 ओवर में जहां 11 रन देकर 1 विकेट लिये, तो वहीं बुमराह ने 5 ओवर में 14 रन दिये। शामी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिये। कुलदीप ने 5.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिये।

साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। प्रोटिज की तरफ से जानसन से सबसे ज्यादा 14 रन बनाये, वहीं डूसेन ने 13, जबकि बावुमा और मिलर ने 11-11 रन बनाये।

इससे पहले विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा था। विराट ने आज के शतक के साथ मास्टर ब्लास्टर के वनडे में 49 शतक की बराबरी कर ली है। भारत ने आज 5 विकेट पर 326 रन बनाये। कोलकाता के ईडेन गार्डन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की। रोहित और शुभमन की सलामी जोड़ी ने 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन अच्छी लय में दिख रहे रोहित शर्मा 24 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित ने अपनी 40 रनों की पारी में 2 छक्के और 6 चौके जमाये थे।

शुभमन अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 24 पर 23 रन बनाकर वो भी महाराज की गेंद पर बोल्ड हो गये। दोनों सलामी बल्लेबाज के पवैलियन लौटने के बाद विराट और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने कमाल की बैटिंग की। मौके की नजाकत के मुताबिक दोनों ने सिंगल-डबल रन जुटाये और पारी को 227 रन तक पहुंचा दिया। 77 रन बनाकर अय्यर इसी स्कोर पर आउट हो गये। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 गेंद पर 77 रन बनाये।

राहुल सस्ते में निपट गये, उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाये। सूर्यकुमार ने अपने नाम के अनुरूप शॉट जमाने ही शुरू किये थे, लेकिन 14 गेंद पर 24 रन बनाकर वो भी आउट हो गये। साउथ अफ्रीका की ओर से लूंगी नगीड़ी, मार्को जानसन, राबड़ा, महाराज, समसी ने 1-1 विकेट लिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...