झारखंड : JAC सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल…23 अगस्त से, 25000 छात्र देंगे एग्जाम
JAC supplementary exam schedule...from 23 August, 25000 students will appear for the exam

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC रांची द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी. पहली पाली सुबह 9:45 मिनट से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 मिनट तक होगी. 10वीं की परीक्षा 29 अगस्त तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 सितंबर तक आयोजित होगी. इसके बाद दोनों परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 2 से 8 सितंबर तक ली जाएगी.
पं. सिंहभूम में पूरी कर ली गई तैयारी
परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूली एवं साक्षरता विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्रों की अधिसूचना से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी इंतजाम सुनिश्चित कर दिए गए हैं.
जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा ने दी जानकारी
JAC के अनुसार, इस साल सप्लीमेंट्री परीक्षा में लगभग 25000 परीक्षार्थी भाग लेंगे, JAC अध्यक्ष नटवा हांसदा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि लिखित परीक्षाओं के बाद, 2 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूलों के आयोजित होंगी. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल के अंक 3 सितंबर से 9 सितंबर तक www.jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड करना है और एक प्रति 12 सितंबर तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में जमा करना होगा.