रांची । झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर होने वाली आकलन परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहली बार होने वाली आकलन परीक्षा अगले वर्ष जनवरी के अंत में होने की संभावना है। आकलन परीक्षा के लिए फॉर्म 30 दिसंबर तक जमा किए जायेंगे। सफल पारा शिक्षक के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। आकलन परीक्षा JAC (जैक) आयोजित करेगा। जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

क्या कहते है शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा की सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के कारण पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा में देरी हुई है। करीब 47000 पारा शिक्षक के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन बिहार, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों से कराए गए हैं। आकलन परीक्षा की तैयारी में जुटे जैक ने कहा है कि राज्य सरकार का सिग्नल मिलते ही परीक्षा आयोजित करा ली जाएगी। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। उम्मीद है जनवरी के अंत में परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।

कैसा होगा परीक्षा का स्वरूप

आकलन परीक्षा में सामान्य वर्ग के शिक्षकों के लिए 40% और आरक्षित वर्ग के शिक्षकों को न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य होगा। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का प्रश्न का उत्तर मैट्रिक और कक्षा 6 से 8 के लिए स्नातक स्तरीय होगा। एक शिक्षक को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 अवसर मिलेंगे। परीक्षा में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों का एक अवसर समाप्त हो जाएगा।

आकलन परीक्षा में जिन पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है वहीं इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। राज्य में कुल 61148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 14042 पारा शिक्षक टेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल है जिन्हें आकलन परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है। 30 दिसंबर तक जैक की साइट पर फॉर्म भरे जाएंगे।

क्या कहते हैं संघ के प्रदेश अध्यक्ष

टेट पास पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा है कि जैक के वेबसाइट में तकनीकी खराबी होने के कारण पारा शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जैक की वेबसाइट नहीं खुल पाने से एक तरफ जहां फॉर्म सबमिट नहीं कर पा रहे हैं वहीं और दूसरे और जिला और राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में पारा शिक्षकों के गलत नाम एंट्री हो रही है। जिसे सुधारा नहीं जा पा रहा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...