IPS का निकला करेक्टर ढीला: मेडल विनर ACP मोहसिन ने IIT छात्रा से किया रेप, FIR हुआ दर्ज
IPS's character turned out to be loose: Medal winner ACP Mohsin raped IIT student, FIR registered

IPS Par Rape Ka Arop : IIT छात्रा के साथ रेप केस में फंसे IPS मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पुलिस ने आरोपी आईपीएस के खिलाफ सबूत तलाशने शुरू कर दिये हैं । एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कानपुर का है, जहां कलक्टर गंज क्षेत्र में तैनात एसीपी मोहसिन खान का छात्रा के साथ लव एंगल को अब लव जिहाद माना जा रहा है।
लव जिहाद कानून के चलते आरोपी अधिकारी मोहसिन खान को विधिक कार्यवाही के चलते गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग मुखर हो रही है। कानपुर में पुलिस अधिकारी पर लगे रेप के आरोप के चलते दर्ज हुए मुकदमे में अब हिंदूवादी संगठन बजरंगदल के प्रांतीय संयोजक कृष्ण तिवारी के द्वारा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में हंगामा किया गया। नारेबाजी के बीच हिन्दू वादी संगठन ने आवाज़ बुलंद कर आरोपी एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
पुलिस ने IIT के हॉस्टल से रजिस्टर, CCTV डीवीआर अपने कब्जे में लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री है।CCTV में भी मोहसिन खान हॉस्टल के अंदर आते-जाते दिखा दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है, कई और लोगों का भी बयान लिया जाएगा। एडीसीपी अर्चना सिंह IIT कानपुर की स्टूडेंट को लेकर कोर्ट पहुंची हैं, वहां जज के सामने पीड़िता के बयान दर्ज किए गए।
इसमें करीब 2.30 घंटे का वक्त लगा। कमरे में जज, पीड़िता और एडीसीपी अर्चना सिंह मौजूद रहे। बयान दर्ज कराने के बाद जब पीड़िता कमरे से बाहर आई, वह बहुत शांत थी, सहमी हुई थी। किसी से बात नहीं की। वह बिल्कुल अकेली थी। इसके बाद सिक्योरिटी में पीड़िता को IIT कैपस पहुंचाया गया।
कुछ दिन पहले आई आई टी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पीएचडी कर रहे एक अधिकारी पर लव एंगल के चलते शारीरिक शोषण शादी का झांसा देकर रेप करने जैसे शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी पुलिस अधिकारी मोहसिन खान भी आई आई टी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उसकी दोस्ती वहां पढ़ने वाली एक छात्रा से हुई और फिर दोस्ती के बीच एक तहरीर ने कानपुर पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी थी।
हालांकि पुलिस ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे लखनऊ हेड क्वाटर से अटैच कर दिया है, लेकिन छात्रा की मांग थी कि उसके नाम को गोपनीय रख जाए और जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराई जाए। उसके साथ ही उसके ओर उसके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ाई जाए लेकिन इन्हीं सब बातों के चलते अब हिंदू संगठन के लोग इस मामले में मुखर हो गए हैं और ज्ञापन देकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।