IPL 2025: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने 13 साल बाद आईपीएल के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, बताई यह वजह
IPL 2025: IPL 2025 शुरू होने वाला है. 1574 खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगी. मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के एक पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है. 13 साल बाद एंडरसन IPL खेलना चाहते हैं. साल 2012 में आखिरी बार ऑक्शन में शामिल हुए एंडरसन अनसोल्ड रह गए थे. एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. अब आखिर वे आईपीएल क्यों खेलना चाहते हैं, उन्होंने इसकी वजह बताई है.
क्यों IPL खेलना चाहते हैं एंडरसन?
दिग्गज फास्ट बॉलर होने के बाद भी एंडरसन ने आज तक कभी भी IPL नहीं खेला है. हालांकि, अब इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल खेलने का मन बनाया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरे अंदर अब भी ऐसा कुछ है, जिससे मुझे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं. मैंने कभी भी IPL नहीं खेला है. मुझे इसका अनुभव नहीं है. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास देने के लिए अब भी बहुत कुछ है.
आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड
साल 2009 में खेला था आखिरी टी20 मैच
एंडरसन लंबे वक्त से टेस्ट मैच ही खेल रहे थे. टी20 फॉर्मेट में उनका करियर अधिक लंबा नहीं चला. अपने पूरे करियर में उन्हें महज 19 टी20 मैच खेले हैं. इन 19 मैचों में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं. आखिरी टी20 मैच एंडरसन ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
शानदार रहा टेस्ट करियर
एंडरनसन ने लंंबे वक्त तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला है. साल 2003 में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पूरे करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं. 350 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करके 704 विकेट चटकाए हैं.