IPL 2025 Auction: ये खिलाड़ी बन गए IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: ये खिलाड़ी बन गए IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: Rishabh Pant आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का पहला घंटा काफी रोमांचक बीता. शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन कुछ ही देर में यह रिकॉर्ड टूट गया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने RTM की कोशिश की, लेकिन लखनऊ ने तुरंत अपनी रकम बढ़ा दी. फिर दिल्ली ने हाथ खड़े कर दिए. इस तरह लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में लिया.

श्रेयस अय्यर को मिले 26.75 करोड़ रुपये

कोलकाता को पिछले साल चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी आईपीएल 2025 की नीलामी में काफी मोटी रकम मिली. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. अब ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज किया था. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने रिलीज किया था तो ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था. अब अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में और ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा है. माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी मिल सकती है.

VIDEO- अपने इस दोस्त को जरूर याद रखना…झारखंड की हार से दुखी हिमंता ने VIDEO किया पोस्ट, CM हेमंत सोरेन से कहा…

जोस बटलर 15.75 करोड़ में बिके

इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़ दिखी. हालांकि, अंत में गुजरात टाइटंस ने इस स्टार ओपनर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन तक बटलर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. जोस बटलर को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बड़ी बोली लगाई. लखनऊ और गुजरात के बीच जबरदस्त जंग दिखी. हालांकि, अंत में गुजरात वाले बटलर को खरीदने में सफल रहे. लखनऊ ने इस खिलाड़ी के लिए 15.25 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी. पर साफ दिख रहा था कि गुजरात टाइटंस पहले से इस खिलाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे.

Related Articles

close