आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जहा गुजरात को चेन्नई के खिलाफ 15रनो के हार का सामना करना पड़ा।

टॉस गुजरात ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कन्वे के शानदार अर्धशतक साझेदारी को बदौलत चेन्नई को एक अच्छी शुरूआत मिली। पारी के 9वे ओवर में गायकवाड़ का अर्धशतक हुआ और उन होने 44 गेंदों मैं 60 रनो की शानदार पारी खेली।

कन्वे ने भी शानदार 40 रन की पारी खेली जिससे चेन्नई को टीम निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट गंवाकर 172 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत काफी खराब रही । उनको पहला झटका तीसरे ओवर में साहा 12 रन बनाकर आउट होने के रूप में लगा।

उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा । हल्की शुभाम्न गिल ने 38 गेंदों पे 42रनो की पारी खेली लेकिन उन्हें चोर अन्य कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। हालांकि रशीद खान ने अंत के कुछ गेंदों मे कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए मगर टीम को जीतने के लिए वह काफी साबित नही हुआ।

और पूरी टीम 20ओवरों में 157 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...