आदित्यपुर। बिल्डर ने 2.16 करोड़ के फर्जीवाड़े की FIR थाने में दर्ज करायी है। शशांक निधि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रंजीत नारायण मिश्रा ने दर्ज करायी शिकायत में कहा है कि ड्रीम हाईट टॉवर के दो फ्लैट को विजय कुमार गंगवानी और उनकी पत्नी पूनम गंगवानी ने फर्जी तरीके से हड़प लिया। इस मामले में बिल्डर रंजीत नारायण मिश्रा ने आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। आरोप के मुताबिक जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साउथ पार्क स्थित ड्रीम हाइट टावर के फ्लैट नंबर 6ए व 6सी पर विजय कुमार और उनके परिवार के लोगों ने धोखाधड़ी कर कब्जा कर लिया है।

रंजीत मिश्रा ने बताया है कि वर्ष 2012 में उनकी निर्माण कंपनी का कार्यालय टाटा-कंद्रा मेन रोड, जय प्रकाश उद्यान आदित्यपुर-1 के पास था, और वर्तमान में ड्रीम हाइट, साउथ पार्क, क्यू रोड बिष्टुपुर पर है, वर्ष 2012 में दिनांक 27-11-2012 को हमारी कंपनी शशांक निधि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और विजय कुमार गंगवानी और पूनम गंगवानी के बीच फ्लैट जिसकी मूल कीमत रुपये थी, 1.80 करोड़ प्लस सर्विस टैंक्स था।

समझौते के अनुसार, विजय कुमार गंगवानी और पूनम गंगवानी को कंपनी का सभी कार्य पूरा कर फ्लैट की पूरी राशि का भुगतान करके 2014 तक पेजेशन लेना था, लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी, नियम और शर्तों के अनुसार इस समझौते में, कंपनी को पूरी राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मिश्रा ने बताया कि दोनों फ्लैट का टैक्स सहित 2.16 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें 1.47 करोड़ फ्लैट की लागत, अतिरिक्त निर्माण कार्य 15 लाख, मासिक रखरखाव 4 लाख लगभग. लेट फीस करीब 50 लाख है।

रंजीत मिश्रा ने बताया कि बार-बार मांग करने पर इन लोगों द्वारा कंपनी को भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह कहकर धमकाया और डराया जा रहा है कि उनके पास फ्लैट की पजेशन है, थाने और प्रशासन में हमारी अच्छी पकड़ है। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे और हम तुम्हें इस मामले में फंसा देंगे और बाकी की रकम भी नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 406/420/464/468/506/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...