Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते समय न करें ये गलतियां…वरना बिगड़ जाएगी आपकी पोस्ट!
Instagram Tips: Don't make these mistakes while uploading photos on Instagram...otherwise your post will get spoiled!

Instagram Tips: इंस्टाग्राम आज एक जरूरी ऐप हो गई है, व्हाट्सऐप या फेसबुक यूज करें या ना करें पर इंस्टा हर कोई चलाता है। पर कई बार इंस्टा पर ऐसी कई दिक्क्ते आ जाती है, जिसका समाधान नहीं निकल पाता है, ऐसी ही दिक्कतों में एक खास दिक्कत है फोटो का पोस्ट करते या लगाते समय उसका कट जाना। बस फिर क्या मूड खराब हो जाता है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो डालना पसंद करते हैं तो ये ट्रिक आपको बेहद पसंद आएगी
इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो (Instagram Tips)
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना किसे पसंद नहीं है, लेकिन फोटो क्रॉप होकर पोस्ट होती है तो फोटो में वो मजा नहीं आता है, फोटो क्रॉप भी एक आसान तरीका है जिससे फोटो का साइज फिट और एक्चुअल हो जाता है।
एक्चुअल साइज की फोटो
आपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप एक्चुअल साइज की फोटो पोस्ट कर सकेंगे। इसलिए उसके बाद आप आसानी से इस काम को कर पाएंगे।
मल्टीपल फोटो और फोटो सलेक्ट करें
इसके लिए अपने इंस्टाग्राम पर जाएं, लेफ्ट स्वाइप करें और पोस्ट ऑप्शन सलेक्ट करें। जो फोटो पोस्ट करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें और ओके पर क्लिक करें।
अलग-अलग साइज
जब आप इसके लेफ्ट कॉर्नर पर नीचे की तरफ को जाएंगे तो आपको एक क्रॉप आइकन शो होगा और इस पर क्लिक करना है ये बहुत जरूरी है
इसके बाद आपको इस पर क्लिक करना है तो आपको अलग-अलग साइज ऑप्शन शो होंगे। इस पर आपको पूरे ध्यान से क्लिक करना है और आगे टैप भी करना है।
बिना कटे फोटो पोस्ट
आप इन साइज में से कोई भी एक साइज सलेक्ट कर सकते हैं और अपनी फोटो को बिना कटे पोस्ट कर सकते हैं। इन आसान तरीकों से आप अपनी फोटो को पूरी तरह से पेस्ट कर पाएंगे और बिना कटे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
इसके बाद आप यहां इन ऑप्शन पर क्लिक करके इसको मिनिमाइज कर सकते हैं और काम को पूरा कर सकते हैं ये काफी बढ़िया एक्सपीरिएंस पा सकते हैं। और अपना सकते हैं। इस तरह से ये काम आप आसानी से पा सकते हैं।