CID टीवी शो के इंस्पेक्टर विवेक बन गये कॉलेज के प्रोफेसर, एक्टिंग को कर दिया बाय-बाय
नई दिल्ली। टीवी शो CID के इंस्पेक्टर विवेक अब प्रोफेसर बन गये हैं। सुनकर हैरान मत होईये, ये हकीकत है। इंस्पेक्टर विवेक यानि एक्टर विवेक मशरू अब कॉलेज में प्रोफेसर बन गये हैं। एक्टिंग की दुनिया गायब विवेक मशरू के बारे में जानकारी मिली है कि वो बेंगलुरु के एक यूनिवर्सिटी में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। विवेक मशरू CID कई लोगों की यादों का हिस्सा है। टीवी शो CID में दया का किरदार हो या फिर अभिजीत या एसीपी प्रद्युमन, इन सभी किरदारों में से एक किरदार इंस्पेक्टर विवेक का भी था। यह रोल पूर्व एक्टर विवेक मशरू ने निभाया था, जो इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर बेंगलुरु की CMR यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने विवेक की पुरानी तस्वीर शेयर की, कैप्शन में यूजर ने लिखा- ‘अगर आप इन्हें जानते हैं, तो आपका बचपन बेहद खास था।’ देखते ही देखते विवेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। इस बीच पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘ये अब मेरे भाई के कॉलेज में प्रोफेसर हैं। मैं मजाक नहीं कर रही।’टीवी के बेहद पॉपुलर शो सीआईडी (CID) के डॉयलॉग्स आज भी बच्चे-बच्चे के जुबान पर रहते हैं. 90 के दशक के इस पॉपुलर सीरियल में कई किरदार ऐसे थे जिन्होंने खूब तारीफें बटोरीं और खूब नाम कमाया. विवेक मशरू ने टीवी सीरियल अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो से साल 2005 में टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी के बेहद पॉपुलर सीरियल सीआईडी का हिस्सा रहने के बावजूद आज विवेक मशरू शो बिज से दूर हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अब एक्टिंग छोड़ बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. विवेक इन दिनों बेंगलुरु के एक यूनिवर्सिटी में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. विवेक के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह बेंगलुरु में सीएमआर विश्वविद्यालय में कॉमन कोर करिकुलम डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. हाल में एक ट्विटर पोस्ट के जरिए विवेक मशरू चर्चा में आ गए और इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि विवेक इन दिनों कहां है. वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें यहां शेयर करते रहते हैं.
वायरल तस्वीर पर विवेक ने किया रिएक्ट, बोले- यह सब बहुत मायने रखता है। विवेक ने भी रिएक्ट करते हुए फैन को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- इतने प्यार और तारीफ के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।’