भरतपुर(राजस्थान)। इंस्पेक्टर को चुनाव लड़ने का बायोडाटा देना महंगा पड़ गया। वर्दी में बायोडाटा देख विभाग ने ऐसी नजरें तरेरी की सीधे लाइन अटैच कर दिया। मामला राजस्थान के भरतपुर का है। जहां इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर ने चुनाव लड़ने के लिए बायोडाटा बनवाया, जिसमें उसने वर्दी पहनी हुई फोटो लगा दी। इसकी जानकारी एसपी को मिलते ही इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया। इधर इंस्पेक्टर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन डाल दिया है।

दरअसल प्रेम सिंह भास्कर की भरतपुर के वैर थाना में पोस्टिंग थी। प्रेम सिंह धौलपुर जिले में मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। प्रेम सिंह धौलपुर की बसेड़ी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के रूप में पोस्टर भी छपवाए हैं। इसमें उन्होंने राजस्थान पुलिस की वर्दी के साथ फोटो लगाई है। प्रेम सिंह भास्कर जिले के 6 थानों पर तैनात रह चुके हैं।

इधर लाइन हाजिर होने के बाद थाना अधिकारी ने भरतपुर रेंज आईजी को लेटर लिख बताया कि मैं समाज सेवा करना चाहता हूं और वीआरएस लेना चाहता हूं। वीआरएस का पत्र भी वायरल हो रह है। उन्होंने बताया है कि पुलिस विभाग में सेवा देते 34 साल हो गए है। अब वे बुजुर्ग हो गए हैं और अब समाज सेवा करना चाहते है। इसलिए उन्हें नियमानुसार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...