पीलीभीत। गैंगरेप के मामले में आरोपी से घूस लेते दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामला यूपी के बरेली का है, जहां गैंगरेप के केस से नाम हटाने के एवज में दारोगा 20 हजार रुपये घूस मांग रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। दारोगा का नाम महेंद्र सिंह हैं। आरोप है कि दारोगा ने मुकदमे के नामजद आरोपी का नाम निकालने के लिए बीस हजार रुपये की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक दारोगा ने आरोपी को कहा था कि वो 20 हजार रुपये कम नहीं लेगा। इस बीच आरोपी ने पूरे मामले से बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली के कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद विजिलेंस टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार की। जानकारी के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी का नाम निकालने के नाम पर दारोगा ने रिश्वत मांगी थी।

प्लानिंग के मुताबिक आरोपी से दारोगा को फोन करवाकर कहा गया कि रुपये का इंतजाम हो गया है। दारोगा ने आरोपी को रुपये लेकर अपने निजी आवास पर पहुंचने को कहा था। आरोपी के साथ विजिलेंस टीम दारोगा के निजी आवास के आसपास खड़ी हो गई। अमरिया निवासी पप्पू मलिक के मकान में दारोगा महेंद्र सिंह किराए के कमरे पर रहता है। आरोपी बीस हजार रुपये लेकर दारोगा के कमरे पर पहुंचा। जैसे ही दारोगा ने रिश्वत के बीस हजार रुपये अपने हाथ में लिए। तभी विजिलेंस टीम ने दारोगा को रंगेहाथ दबोच लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...