आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान... हार्दिक पांडया होंगे कप्तान, पंत को आराम

मुंबई। बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। हार्दिक पांडया टीम के कप्तान होंगे. वहीं भुवनेश्वर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। टीम में सूर्यकुमार की वापसी हुई है, वहीं ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया है। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के साथ दो टी-ट्वेंटी मैच 26 और 28 जून को खेलेगी। इस मैच में सभी सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है, वहीं नये और युवा खिलाड़ियों को दम दिखाने का मौका दिया गया है।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बी-टीम को उतारने का फैसला लिया है। भारतीय टीम से ज्यादातर बड़े नाम गायब हैं। आईपीएल के आधार पर राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया में चुना गया है. वहीं संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हुई है, अफ्रीका सीरीज़ में उनका चयन ना होने पर काफी सवाल खड़े हुए थे. इनके अलावा चोट के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी गयी है। ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। आयरलैंड के मैच के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेलनी है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story