इंदौर। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला एक बार फिर बोला है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शानदार शतक जड़ा है। हालांकि शतक के बाद श्रेयस अय्यर तुरंत आउट हो गये, शुभमन गिल भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये। गिल ने 97 गेंद पर 104 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस ने 90 गेंद पर 105 रनों की पारी खेली। हालांकि ओपनर रितुराज आज ज्यादा अच्छा नहीं कर पाये और 12 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गये। इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 5 विकेट से जीतने के बाद भारतीय टीम दुनिया की नंबर वन टीम बन गयी है। वो नंबर वन की हैसियत से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच खेल रही है। इस वनडे को जीत कर टीम इंडिया सीरीज को पैक कर सकती है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भाग नहीं ले रहे हैं। बुमराह पारिवारिक कारणों के चलते घर लौट गए हैं। बुमराह की जगह मुकेश कुमार को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है।

इससे पहले श्रेयस 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 164 गेंदों पर 200 रनों की साझेदारी की। शतक जमाने के ठीक बाद श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए. उन्हें तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों पर अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया. उन्होंने इंदौर वनडे मैच में कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. अय्यर ने इस शतक के दौरान 3 छक्के और 10 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 116.27 का रहा।

श्रेयस अय्यर ने आज एक बार फिर साबित कर दिया की वह एक बड़े बल्लेबाज हैं. उन्होंने 90 गेंदों पर 105 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के व 11 चौके निकले और उनका स्ट्राइक रेट 116.67 का रहा, जो वाकई शानदार है. शतक लगाने के बाद उन्होंने जमकर सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...