रांची। इंडिया…इंडिया….रांची का JSCA  मैदान एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मैच का गवाह बनेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रांची में खेला जायेगा। दरअसल भारत दौरे पर आने वाली प्रोटिज टीम भारत में तीन वनडे मैच खेलेगी। सीरीज का दूसरा मैच रांची के JSCA स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जायेगा। वहीं पहला मैच लखनऊ में 6 अक्टूबर को और 11 अक्टूबर को तीसरा वनडे दिल्ली में खेला जायेगा। रांची में होने वाले मैच के लिए टिकट की कीमत तय हो गई है। छह अक्टूबर से टिकट की बिक्री प्रारंभ हो जाएगी। रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए खेल प्रेमी आठ अक्टूबर तक टिकट खरीद सकते हैं। स्टेडियम में काउंटर रेडी है। आठ अक्टूबर को इसे खोला जाएगा। 

छह अक्टूबर, सात अक्टूबर और आठ अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट काउंटर खुला रहेगा। एक व्यक्ति सिर्फ 3 टिकट ही खरीद सकेगा। टिकट के लिए दर्शक को अपना आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। आधार कार्ड की एक कापी टिकट काउंटर पर जमा करानी होगी। जिस किसी को तीन टिकट से ज्यादा चाहिये, उन्हें दोबारा से कतार में लगनी होगी।

मैच के लिए निर्धारित टिकट की कीमत

  • Wing A – Upper Tier – Rs 1100
  • Wing A – Lower Tier – Rs 1400
  • Wing C – Lower Tier – Rs 1400
  • Wing C – Upper Tier – Rs 1100
  • Wing B – Upper Tier – Rs 1500
  • Wing B – Lower Tier – Rs 1900
  • Wing D – Lower Tier – Rs 1800
  • Wing D – Upper Tier – Rs 1700

Amitabh Choudhary Pavilion (North Pavilion) ticket rates

  • Premium Terrace – Rs 2000
  • President’s Enclosure – Rs.10,000 (with hospitality)
  • Hospitality Box – Rs 5500 (with hospitality)
  • Corporate Box – Rs 4500 (with hospitality)
  • Corporate Lounge – Rs.8000 (with hospitality)
  • MS Dhoni Pavilion (South Pavilion) ticket rate
  • Luxury Parlor (East) – Rs.6000 (with hospitality)

इससे पहले आस्ट्रेलिया टीम भी भारत आयेगी। सितंबर महीने में आस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जायेगी।वेन्यू डिसाइड होने के बाद अब स्टेडियम को तैयार करने का नाम शुरू कर दिया जायेगा। आस्ट्रेलिया के साथ तीन टी ट्वेंटी मैच 20 सितंबर को मोहाली, 23 को नागपुर और 25 सितंबर को हैदराबाद में खेले जायेंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी 20 मैच में पहला मैच 28 सितंबर को तिरूवंतपुरम, 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और 4 अक्टूबर को इंदौर में खेजा जायेगा।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...