कोलंबो। भारत-पाकिस्तान के आज के मैच पर हर किसी नजर होगी। हालांकि आज के मैच में भी बारिश विलेन बन सकता है। हालांकि रविवार को धूप खिली हुई थी, लेकिन अचानक से मौसम बदला और फिर दो घंटे तक बारिश होती रही। बारिश की वजह से रविवार को मैच आगे नहीं खेला जा सका। आज मैच का रिजर्व डे है और आज मैच रविवार को जहां मैच खत्म हुआ था, वहां से आगे खेला जायेगा।

इससे पहले रविवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी थी कि बारिश आ गई जिसके मैच को रोक दिया गया। एशिया कप 2023 में फाइनल और इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. ऐसे अब इस मैच को रिजर्व-डे में यानी सोमवार आज पूरा किया जायेगा।

कोलंबो में आज भी मौसम काफी खराब नजर आ रहा है। Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है। यानी मुकाबला होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है। दिनभर बादल छाए रहने की आशंका भी 95 प्रतिशत है। हवाओं की गति भी 41 km/h की रहेगी। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

आज भी हुई बारिश तो क्या होगा

बता दें कि रिजर्व डे (11 सितंबर) को इसी प्वाइंट (147/2 (24.1) से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी। मगर मौसम को देखते हुए फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर रिजर्व डे में भी यह मुकाबला बारिश से प्रभावित होता है तो क्या होगा? इसका जवाब यह है कि यदि रिजर्व डे में भी मैच नहीं हो पाता है, तब मैच को रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा।
नियमानुसार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है। यानी रिजर्व डे में यदि बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर खिलाने की कोशिश रहेगी। इसके बाद ही डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल सकेगा. पाकिस्तान टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है, तब मैच रद्द माना जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...