Ind vs WI: विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव ..

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (22 जुलाई 2022) से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वह हाल ही में जर्मनी में अपनी चोट के इलाज के लिए गए थे और वहां से लौटकर बेंगलूरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे।

राहुल को आईपीएल के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी। इसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाए और फिर बाद में इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर हो गए थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला के लिए उनका चयन किया गया था और उनकी वापसी की उम्मीदें थीं। लेकिन अब कोविड पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी का इंतजार और बढ़ सकता है|

Related Articles