अहमदाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच आज विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमें अच्छी फार्म में है। भारत-पाकिस्तान ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। हालांकि इस मैच में बारिश का साया भी मंडरा रहा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में हल्के बादल रहेंगे, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। बारिश हुई तो वो काफी कम वक्त के लिए मैच बाधित हो सकता है। अहम बात यह है कि दर्शकों को ज्यादा गर्मी की वजह से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। लिहाजा दिन में ज्यादा गर्मी की संभावना नहीं है. इससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘गुजरात में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती है।

बारिश हुई तो क्या होगा ?
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में बारिश या अन्य कारणों के चलते 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. वैसे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे में भी सेमीफाइनल मुकाबला पूरा नहीं होने पर अंकतालिका में बेहतर पोजीशन पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. वहीं फाइनल मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान
टेस्ट मैच: 59, पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ- 38

वनडे इंटरनेशनल: 134, पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता- 56, बेनतीजा- 5
टी20 इंटरनेशनल: 12, भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 3

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...