धर्मशाला। विश्व कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है। यह मैच 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे धर्मशाला में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के मुकाबलों को देखें तो यह मैच इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला रहने वाला है। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड भारत पर पिछले 20 साल से भारी पड़ा है. साल 2019 विश्वकप सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था। जहां तक विश्व कप की बात है, तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं।

न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था। आखिरी बार दोनों टीमें विश्वकप 2019 सेमीफाइनल में आमने-सामने थे। महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी वनडे मैच था। भारत ने आखिरी बार साल 2003 विश्वकप में न्यूजीलैंड को सात विकेटों से हराया था। दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, सात मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई रहा। धर्मशाला मैदान की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करती है. इस मैदान पर हवाएं तेज चलती है और आसमान में बादल छाने के कारण गेंद को भी स्विंग मिलता है। वहीं, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. इस मैदान में पहले पारी का औसत स्कोर 231 रन रहा है।

धर्मशाला के मैदान पर अभी तक कुल सात वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें तीन बार पहले बैटिंग और चार बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने यहां चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली है। पिछले 20 सालों में टीम इंडिया किसी भी आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को शिकस्त नहीं दे पाई है. यह आंकड़ा इस मुकाबले को और हवा देता नजर आ रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...