साउथेप्टन। पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाये, जवाब में इंग्लिश टीम 149 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के जीत के हीरो हार्दिक पांडया रहे। हार्दिक के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ये शानदार जीत दर्ज की। 199 रनों की पारी का पीछा करते हुए इंग्लैंग की शुरूआत खराब रही। इंग्लैंड की ओर से मोईन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये, वहीं क्रिस जार्डन ने 26 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक ने 33 रन देकर 4 विकेट लिये।

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाये थे। भारत की ओर से कप्तान रोहित ने धुआधार 14 गेंद पर 24 रन बनाये। वहीं सूर्यकुमार ने 19 गेंद पर 39, हार्दिक पांडया ने 33 गेंद पर 51 रन बनाये। हार्दिक ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का मारा। ईशान किशन आज कुछ अच्छा नहीं कर पाये और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गये। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जार्डन और मोईन ने 2-2 विकेट लिये।