स्पोर्ट्स डेस्क : 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए तैयार है. फाइनल मुकाबले में कई समीकरण भी भारत के पक्ष में हैं. टीम की मौजूदा फॉर्म और घरेलू कंडीशंस को देखते हुए भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल में रोहित ब्रिगेड एक बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके संकेत शुक्रवार को भारतीय टीम के अभ्यास से मिले हैं. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप की फील्डिंग का काफी अभ्यास किया. इससे ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि फाइनल मैच में पिच स्पिनर्स के अनुकूल हो सकती है. इसके अलावा सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया. 

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...