अहमदाबाद। हिटमैन रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 117 गेंद पहले ही जीत दर्ज कर ली। भारत ने आज जबरदस्त खेल दिखाया। गेंदबाजी की बारी थी तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और जब बल्लेबाजी की बारी आयी तो गेंदबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया। हालांकि रोहित से एक और शतक की उम्मीद फैंस कर रहे थे, लेकिन रोहित 86 के स्कोर पर शाहीन शाह आफरीदी के स्लो बॉल के चक्कर में फंस गये। रोहित ने आसान सा कैच इफ्तिखार अहमद को थमा दिया।

रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 63 गेंद पर धुंआधार 86 रन बनाये, जिसमें 6 छक्के और छह चौके शामिल थे। शुभमन गिल ने आज थोड़ा निराश किया, हालांकि उन्होंने तेज शुरुआत की। 11 गेंद पर उन्होंने 16 रन बनाये, ये सभी 16 रन उन्होंने चार बाउंड्री की मदद से बनाया। विराट भी अच्छा नहीं खेल पाये। उन्होंने 19 गेंद पर 16 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके शामिल थे। श्रेयस अय्यर ने आज भी भरोसा कायम रहा। ..

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने का लक्ष्य मिला था । नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के लिए टॉस से लेकर पहली तक सब कुछ शुभ रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का रोहित शर्मा का फैसला बहुत सही रहा। पूरी पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर ढेर हो गयी। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी।

हालांकि पहले विकेट लिए इमरान उल हक व अब्दुल्ला शफीक की जोड़ी ने 41 रनों की सधी हुई साझेदारी की। इस स्कोर पर सफीक आउट हो गये। सफीक के आउट होने के बाद 33 रन और जुड़े थे कि इमाम भी आउट हो गये। 73 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली।

दोनों तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। बाबर आजम ने 58 गेंद पर शानदार 50 रन बनाये, वहीं रिजवान 69 गेंद पर 49 बनाकर बुमराह का शिकार बने। बाबर और रिजवान का आउट होना था कि पतझड़ शुरू हो गया। 155 रन पर बाबर आउट हुए थे और फिर देखते ही देखते पूरी पाकिस्तान की टीम ढेर होती चली गयी। पाकिस्तान के चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। 155 रन पर जहां पाकिस्तान के 3 तीन विकेट थे, तो वही190 पर पाकिस्तान टीम के 9 विकेट गिर चुके थे।

दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी की। बुमराह, सिराज कुलदीप यादव, हार्दिक पांडया और रविंद जाडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की। बुमराह, सिराज, पांडया व कुलदीप, व जाडेजा ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...