रांची: बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह और कोयला व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर आयकर विभाग की पिछले 24 घंटे से जांच पड़ताल जारी है। अधिकारी आवास के अंदर सबूत जुटाने का प्रयास कर रही हैं। उनके व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। आवास के अंदर किसी भी बाहरी आदमी की आने की सख्त मनाई है। आज सुबह करीब 7:45 बजे विधायक के छोटे भाई कोल व्यवसायी से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव और उनके माता रानी सिंह कुछ देर के लिए आवास से बाहर निकली फिर अंदर चली गई।

माता रानी सिंह का कहना है की हम लोग आयकर विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल आयकर अधिकारियों को हमारे आवास से कुछ भी नहीं मिला है। छोटा बेटा कुमार गौरव बाहर का खाना पसंद नहीं, रसोइए के अंदर आने की मनाही के कारण कल से कुछ भी नहीं खाया है। माता रानी सिंह ने यह भी कहा की अधिकारियों से उन्होंने अनुरोध किया है की हमारे रसोइया को घर के अंदर आकर खाना बनाने की इजाजत दे। आवास के बाहर समर्थक जुटे हुए हैं। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेरमो थाना के पदाधिकारी और जवान भी तैनात है।

मालूम हो की आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल राज्य के नेताओं, व्यापारी, अफसर और बिल्डर की 67 ठिकानों पर छापा मारा था। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की सूचना के बाद नेताओं, छोटे बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव कुमार, जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कोयला व्यापारी अजय सिंह, शाह ब्रदर्स , लाडर्स इंफ्रा के नाम शामिल है।

फिलहाल प्राप्त सूचना के आधार पर अनूप सिंह के ठिकाने से मिले दस्तावेज से जानकारी मिली है की कोयला क्षेत्र में उनकी एक दिन की औसत आमदनी ₹1करोड़ है। विधायक के घर और उनके करीबियों के ठिकाने से मिली नगदी भी 1 करोड़ से अधिक का अनुमान है। सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी तरीके से खरीद बिक्री के सिलसिले में रांची और कोलकाता के कुल 12 ठिकाना पर छापा मारा था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...