इस राज्य मे आंधी-तूफान का कहर, कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather Today) का मिजाज बदल गया है। जिसको लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले दो दिनों तक यूपी कई जिलों में बादल बरसने वाले है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं। बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश (UP Weather Today) के संभल, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, हरदोई, उन्नाव, सोनभद्र, सहारनपुर, प्रतापगढ़, अमरोहा, प्रयागराज, लखनऊ,वाराणसी, मिर्जापुर, रामपुर, चित्रकूट, कानपुर, शामली, कौशाम्बी, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, भदोही, बागपत, चंदौली, मेरठ, बरेली, सीतापुर, बांदा, गाजीपुर, देवरिया, पीलीभीत, श्रावस्ती, गोरखपुर, बदायूं समेत 45 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है।

झांसी रहा सबसे ज्यादा गर्म
मौसम जानकारों के मुताबिक बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा तापमान (UP Weather Today) झांसी जिले में दर्ज किया गया। जहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं आगरा का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर का न्यूनतम तापमान 24.4 ड‍िग्री सेल्‍सियस और अधिकतम तापमान 38.4 रहा। राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.5 और अधिकतम तापमान 38.5 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहा

Related Articles