लखनऊ। कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 16 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसका लाभ उन कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो पांचवां वेतनमान पा रहे हैं या जिनका वेतन एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है। ऐसे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को एक जनवरी से मूल वेतन का 412 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले मूल वेतन का 396 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल योगी सरकार ने पांचवें वेतनमान वाले कर्मियों का डीए 16 फीसदी बढ़ा दिया है. पहले जहां कर्मचारियों को 396 प्रतिशत डीए मिलता था वहीं अब यह 412 फीसदी मिलेगा। महंगाई भत्ता का नया दर जनवरी 2023 से लागू किया गया है. इससे वेतनमान में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को 396 की जगह मूल वेतन का 412 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह लाभ जनवरी 2023 से दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले का लाभ यूपी सरकार में कार्यरत बड़ी संख्या में कर्मियों को मिलेगा।

आदेश के अनुसार महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, नगर निगम कर्मचारियों, यूजीसी वेतनमान में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों, जिनका वेतन एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है या पांचवा वेतनमान पा रहे हैं, को मिलेगा। इसी तरह एक अन्य आदेश में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के भी डीए में वृद्धि की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...