बेटे के साथ मां की बेरहमी: पारिवारिक विवाद में महिला ने मासूम के मुंह में डाला ब्लेड…दिल दहलाने वाला मामला

Mother's cruelty towards son: In a family dispute, a woman put a blade in the mouth of an innocent child... a heartbreaking case

गिरिडीह : गिरिडीह के धनवार प्रखंड के दशरीडीह गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद के कारण एक महिला पर अपने देवर के मासूम बेटे के मुंह में ब्लेड डालने का आरोप लगा है।

जब राहुल कुमार सोनी के बेटे शिवांश के मुंह में ब्लेड का टुकड़ा डाल दिया गया। ब्लेड निगलने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसे लगातार उल्टियां होने लगीं। घबराए परिवार वालों ने तुरंत बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उसे पहले तिलैया और फिर रांची रेफर कर दिया गया।

डाक्टरों के प्रयास के बाद अब बच्चा स्वस्थ है और उसे घर भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि घटना से पहले संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान रेशमी देवी ने कथित रूप से बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल आरोपी रेशमी देवी और उसके पति भीखो सोनार फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles