झारखंड में शिक्षक की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू, जानिये क्या है पूरा मामला

A teacher was chased and beaten in Jharkhand, and the police took him into custody and began questioning him. Find out what the whole matter is.

Jharkhand Crime News : एक शिक्षक ने पूरी शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। मामला झारखंड के कोडरमा जिले का है, जहां सरकारी स्कूल में 7 की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में ले लिया। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ग्रामीणों की इस कार्रवाई के बावजूद किसी तरह की जान-माल की गंभीर क्षति की सूचना नहीं मिली।मरकच्चो थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।

 

पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है। घटना को लेकर हेडमास्टर ने बताया कि घटना 16 सितंबर दोपहर की है।

 

उस दिन विद्यालय में छुट्टी हो चुकी थी, लेकिन छात्रा अपनी कक्षा में अकेली बैठी थी। छात्रा की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए कंप्यूटर शिक्षक कक्षा में गए। शिक्षक ने छात्रा से हालचाल जानने के बहाने पूछताछ की। इसके बाद छात्रा अपने घर चली गई और शिक्षक भी अपने घर लौट गए। अगले दिन विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होने के कारण विद्यालय बंद रहा।

 

हालांकि 18 सितंबर को स्कूल खुलने पर छात्रा ने प्रधानाध्यापक को बताया कि उसके पिता बाहर गए हुए हैं और वह काफी डरी-सहमी थी। मंगलवार की सुबह छात्रा के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 16 सितंबर को कंप्यूटर शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिकायत मिलते ही उन्होंने भी मरकच्चो थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेते हुए आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच जारी है। छात्रा के बयान के अलावा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों और विद्यार्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। शिक्षक की हिरासत में पूछताछ जारी है।

Related Articles