पटना। IPS अमित लोढ़ा वेब सीरीज के मामले में फंस गये हैं। आरोप है कि अमित लोढ़ा ने सरकारी सेवा में रहते हुए व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे थे। इस मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसयूवी) ने 1998 बैच के आइपीएस और मगध क्षेत्र के पूर्व आइजी अमित लोढ़ा के खिलाफ पटना निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत में एफआइआर दर्ज करा दी है। आरोप है कि उन्होंने सरकारी सेवक होने के बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ वेब सीरीज के लिए फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ करार किया। इस करार से उन्हें कुल 49.62 लाख रुपये से अधिक की अवैध कमाई हुई।

दरअसल अमित लोढ़ा ने 2017 में द बिहार डायरी नाम से एक किताब लिखी थी. इसी किताब पर आधारित वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर इन दिनों नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हो रही है। आरोप है कि अमित ने इसी को लेकर नेटफ्लिक्स से वेब सीरीज के लिए फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ व्यावसायिक समझौते किये थे। जांच में एसवीयू ने पाया कि अमित लोढ़ा ने फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड से शुरुआत में एक रुपये का एग्रीमेंट कर प्रोडक्शन कंपनी से पहली बार 12 हजार रुपये हासिल किये। शेष राशि अलग-अलग किश्तों में उनके एचडीएफसी के बैंक अकाउंट में डाली गयी।

जांच में भ्रष्टाचार तथा निजी स्वार्थ व लाभ के लिए की गयी वित्तीय अनियमितता के तौर पर इसे माना है। माना जा रहा है कि गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आइजी रैंक के अधिकारी आइजी अमित लोढ़ा के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में सात दिसंबर को केस दर्ज किया गया। उन पर पीसी एक्ट की धाराएं यू/एस 13 (1) (बी), आर/डब्लू 13 (2), आर/डब्लू 12 और आइपीसी एक्ट की धारा 120 (बी) और 168 लगायी गयी है। इस कांड का अनुसंधान डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। निगरानी को अंदेशा है कि आइजी ने विभिन्न माध्यमों से अकूत चल-अचल संपत्ति अर्जित की है।

एसयूवी के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पूर्व आइजी पर लगे आरोपों की जांच प्राधिकृत एजेंसियों ने की। बिहार पुलिस मुख्यालय और वरीय प्राधिकार ने इस जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की। इसके बाद निगरानी विभाग के दिशा-निर्देश पर अमित लोढ़ा के विरुद्ध जांच तथा सत्यापन के दौरान पाये गये तथ्यों व साक्ष्यों के आलोक में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की गयी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...