नालंदा। नौसिखिया किडनैपर बच्चे का अपहरण कर 2 लाख रूपये वसूलने की फिराक में था, लेकिन किडनैपर खुद की गलतियों की वजह से पुलिस के चंगुल में फंस गया। पुलिस ने अपहरण के चंगुल से बच्चे को छुड़ाने के साथ-साथ तीन नाबालिग अपहर्ता को भी धर दबोचा है। मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र का है, जहां बर्थ-डे के दिन 5 वर्षीय समर का किडनैप कर लिया गया था। बच्चे के परिजन को कॉल कर 2 लाख रुपए की फिरौती मांग की।

पुलिस से परिजनों से घटना की जानकारी साझा की और फिर पुलिस कॉल लोकेशन के आधार पर बच्चे को भी बरामद किया और अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक सुरुमपुर गांव मे मंदिर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसमें एक बच्चा समर था, जो खेलते खेलते गायब हो गया। पुलिस बच्चे की तलाश कर ही रहे थे कि अचानक एक टैक्स मैसेज आया। इसके बाद अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया।

बच्चे के मामा को कॉल करने वालों ने कहा पहले टैक्स मैसेज पढ़ लो, फिर कॉल बैक करो। उस मैसेज में लिखा था तुम अपने भांजा को बचाना चाहते हो तो 2 लाख रुपए बिहारशरीफ पहुंचा दो। इसके बाद मैंने कॉल बैक किया तो कहा ठीक है। पैसा गिरियक मोड़ के पास पहुंचा दो।

उन्होंने बताया कि बच्चे से बात कराने के लिए कहा तो बदमाशों ने कहा कि बच्चे को बेहोशी का इंजेक्शन दिया है। अभी बात नहीं कर सकता है। हालांकि, कुछ देर बाद बदमाशों ने मोबाइल ऑफ कर लिया।

इधर पुलिस को तत्काल परिजनों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया, उस नंबर का लोकेशन ट्रेस किया और मानपुर थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव के पास सड़क किनारे से बच्चे को बरामद किया गया है। इसके साथ ही तीन बदमाशों को भी पकड़ा है, जो नाबालिग है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...