चाईबासा : नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बल के तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा के सरजमबुरू क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया. जिसमें आईईडी ब्लास्ट में तीन कोबरा जवान घायल हो गए. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कोबरा 209 बटालियन के लोग सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे जिसमें इस बात की जानकारी मिली थी कि एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा का दस्ता क्षेत्र में मौजूद है और इसी सूचना को लेकर के कोबरा 209 के बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.

इसी दौरान तुंबाहाका के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन जवान आईईडी की चपेट में आ गए इसमें एक इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार घायल हुए हैं, जबकि एक जवान के शहीद होने की जानकारी मिली है. सभी लोगों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. सभी घायल जवानों को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...