नयी दिल्ली। IAS जितेंद्र यादव का विराट कोहली को लेकर किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। IAS जितेंद्र ने एक कैप्शन के साथ विराट कोहली की बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट ट्वीट की है। 9 अगस्त को ट्विटर पर शेयर इस पोस्ट को अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और लोगों ने विराट की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है, ‘माक्स बस पेपर पर लिखे नंबर्स होते हैं, मैं सहमत हूं कि असली बात पैशन और डेडीकेशन है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘असली जीवन में नंबर नहीं मेहनत काम आती है और उसमें कोहली कहीं पीछे नहीं है।

क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (cricketer Virat Kohli) की सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा (secondary board exam) की मार्कशीट (marksheet ) सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रही है। आईएएस जितिन यादव (IAS officer Jitin Yadav) ने विराट कोहली की 10TH बोर्ड की मार्कशीट (board exam marksheet) अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में जो कुछ लिखा है, वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

बता दें कि, इसके पहले विराट कोहली खुद भी अपनी मार्क शीट सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का मार्क शीट शेयर की है और पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है, ‘Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn’t be rallying behind him now. Passion and Dedication are the key. (अगर नंबर ही सफलता के लिए जरूरी होते, तो आज पूरा देश इनके पीछे नहीं होता, सफलता के लिए पैशन और डेडीकेशन की जरूरत होती है)’

विराट कोहली को दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सामान्य अंक मिले थे. इंग्लिश और सोशल साइंस में भले ही नंबर अस्सी के ऊपर हैं, लेकिन मैथ और साइंस में उन्हें 51 और 55 नंबर ही मिले थे. पर आज उनकी सफलता मापने के लिए हर पैमाना छोटा साबित हो रहा है. वह अपने करियर की बुलंदी पर हैं और क्रिकेट में रुचि रखने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...