रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के समक्ष बुधवार को हाजिर नहीं होंगे. राजीव अरूण एक्का को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में बुधवार की सुबह 11 बजे उपस्थित होना था, लेकिन मंगलवार की देर शाम उन्होंने ईडी को पत्र भेज एजेंसी से समय मांग लिया है।

राजीव अरूण एक्का ने ईडी को भेजे पत्र में यह जिक्र किया है कि झारखंड का बजट सत्र 24 मार्च तक चलना है, ऐसे में सत्र की समाप्ति के बाद ही वह एजेंसी के समक्ष हाजिर हो पाएंगे। ईडी अब 24 मार्च के बाद कि किसी तारीख को राजीव अरूण एक्का को समन कर बुलाएगी। गौरतलब है कि ईडी ने राजीव अरूण एक्का को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही समन भेज कर एजेंसी के दफ्तर तलब किया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...