रांची। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल का न्यू ईयर जेल में ही मनेगा। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हुई है, लिहाजा उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद ना के बराबर है। पूजा सिंघल मामले की अगली सुनवाई अब नये साल में 8 जनवरी को होगी। दरअसल इस मामले में जिस गवाह की गवाही करनी थी, वह पूरी नहीं हो सकी है। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख आठ जनवरी निर्धारित की है।

दरअसल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने अदालत से कहा कि ईडी की ओर से अब तक जो भी जांच किए गए हैं उस जांच में उन्होंने पूरा सहयोग किया है। 11 मई 2022 से वो जेल में है, उनकी तबीयत भी खराब चल रही है। ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। जिसके बाद 14 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की गयी थी। लेकिन अब फिर से डेट आगे की तय की गयी है।

गुरुवार को न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने अदालत को बताया कि एजेंसी की ओर से जिसकी गवाही होनी है, उनकी गवाही नहीं हो सकी है। पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत का विरोध किया था। अदालत को बताया गया कि पूजा सिंघल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद हैं। जेल से बाहर निकलने के बाद इस मामले को वह प्रभावित कर सकती हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...