रांची। …अब IAS छवि रंजन की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। भारतीय सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने आज 9 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी को सबूत मिले हैं कि सिर्फ बरियातू में ही सेना की जमीन को हथियाने की कोशिश नहीं हुई, बल्कि रांची की कुछ और जमीन को भी कब्जाने की कोशिश की गयी थी। इस प्रकरण में रांची के पूर्व उपायुक्त और आइएएस छवि रंजन भी ईडी के रडार पर हैं, जिनसे ईडी समन कर कभी भी पूछताछ कर सकती है।

सूत्र बताते हैं कि जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित मामला उनके संज्ञान व उनकी सहमति से की गई है। बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रदीप बागची, दिलीप घोष के अलावा कोलकाता के कारोबारी व जेल में बंद अमित अग्रवाल तथा विष्णु अग्रवाल की भूमिका पर ईडी की छानबीन पहले से चल रही है। इन सभी आरोपितों से ईडी एक-एक कर पूछताछ करेगी और उनका बयान लेगी।

जानकारी के मुताबिक न्यूक्लियस माल की जमीन, सिरमटोली के पास की एक जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी को इस मामले में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। साथ ही काल डिटेल और सर्विलांस के आधार पर भी ईडी को पुख्ता जानकारी मिली है। ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...