पटना : बिहार में एक सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बैठक में अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग की है।

यहां देखे विडियो…

जानकारी के अनुसार विभागीय बैठक के दौरान बिहार के लोगों और ‘बासा’ (बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) के अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहने का कथित वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो में डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्द हैं।

बता दें कि नवंबर में गया में बिपार्ड की तरफ से प्रोबशनर डिप्टी कलेक्टर की मिलिट्री जैसी हार्ड ट्रेनिंग के खिलाफ बासा की ओर से बिपार्ड के डीजी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत की गई थी। इसको लेकर केके पाठक नाराज चल रहे थे। वीडियो को इससे जोड़ा जा रहा है। पूरे मामले में केके पाठक से उनका पक्ष लेने की कोशिश की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...