IAS सस्पेंड : 5% के चक्कर में निपट गये आईएएस, मुख्यमंत्री के निर्देश पर तुरंत हो गये सस्पेंड, जानिये किस मामले में हो गयी छुट्टी

IAS suspended: IAS got settled due to 5% issue, got suspended immediately on the instructions of Chief Minister, know in which case he was dismissed

IAS Abhishek Prakash : घूसखोरी के चक्कर में आईएएस की छुट्टी हो गयी। मुख्यमंत्री के संज्ञान मेंजैसे ही रिश्वतखोरी का प्रकरण आया, तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी हो गया। मामला उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते इंवेस्ट यूपी के CEO और वरिष्ठ IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि एक निजी कंपनी से बिचौलिए के माध्यम से 5% कमीशन की मांग करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

ये था पूरा प्रकरण

SAEL Solar P6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि विश्वजीत दत्ता ने 20 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि वे उत्तर प्रदेश में सोलर सेल, सोलर पैनल और सोलर प्लांट के पुर्जे बनाने की फैक्ट्री स्थापित करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इंवेस्ट यूपी के तहत Letter of Comfort (LOC) के लिए आवेदन किया था, लेकिन बिना कमीशन दिए उनकी फाइल को लगातार टाला जा रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि IAS अभिषेक प्रकाश ने उनसे निकांत जैन से मिलने को कहा और स्पष्ट किया कि जब तक जैन की सहमति नहीं मिलेगी, तब तक संस्तुति नहीं दी जाएगी।

 

जब विश्वजीत दत्ता ने निकांत जैन से मुलाकात की, तो उन्होंने 5% कमीशन की मांग रखी। हालांकि, 12 मार्च 2025 को हुई मूल्यांकन समिति की बैठक में कंपनी को LOC जारी करने की संस्तुति कर दी गई थी, लेकिन अभिषेक प्रकाश ने पुनर्मूल्यांकन का आदेश देकर इस प्रक्रिया में देरी करवाई।

 

मुख्यमंत्री ने तुरंत सस्पेंड करने का दिया आदेश 

जब यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आया, तो उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। फाइल पर की गई तारीखवार टिप्पणियों और अधिकारियों से पूछताछ के बाद अनियमितताओं की पुष्टि हुई। इसके बाद लखनऊ के गोमती नगर थाने में बिचौलिए निकांत जैन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया। साथ ही, उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

 

बिहार के रहने वाले हैं IAS अभिषेक प्रकाश 

अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। उनका जन्म 1982 में हुआ था। निलंबन से पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार के आईडीसी विभाग में सचिव और इंवेस्ट यूपी के CEO के रूप में कार्यरत थे। वह लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ और हमीरपुर जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2000 से 2004 के बीच IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की है. इसके बाद उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक पॉलिसी में एमए किया।लखनऊ के डीएम के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने सरोजनीनगर क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया का भी नेतृत्व किया था।

Related Articles