बोकारो: दसवीं में अच्छे नंबर आने के बाद भी आगे की पढ़ाई में असमर्थ अंकित ने सीधे मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी इस चिट्ठी के साथ उसने अपनी मार्क शीट भी अटैच की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दिया। उसे उम्मीद थी कि सरकार उसकी मदद करेगी। परिवार की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए अंकित ने अपने पढ़ाई में अच्छे होने की पूरी बात सीएम को बताई । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की अपील करते हुए लिखा कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मैं आगे पढ़ना चाहता हूं, मदद कीजिए । अपने विधानसभा क्षेत्र में टॉपर है अंकित

बोकारो जिले के गोमिया बड़कीपुन्नु का रहने वाला अंकित पढ़ाई में अच्छा है। आर्थिक तंगी की वजह से अंकित आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा था। सिर्फ एक ट्वीट ने अंकित की इस परेशानी का हल निकाल दिया। ट्वीट के बाद हेमंत सोरेन ने भरोसा दिया है कि आगे की पढ़ाई जारी रहेगी। अंकित ने सीएम हेमंत को लिखे पत्र में अपनी पढ़ाई में अच्छे होने का जिक्र करते हुए लिखा कि मैंने मैट्रिक की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लाए हैं। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले स्थान पर रहा, पूरे जिले में मेरा स्थान तीसरा है और झारखंड में मैं नौं स्थान पर हूं। मेरे पिता कमजोर हैं, उन्हें काम करने में परेशानी होती है किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं। मां सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी उनका पैर टूट गया है। । मुझे सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...